गुरुद्वारा टिकाना बाबा बंदा सिंह में हुआ आयोजन
बाबा बंदा सिंह बहादुर सिख सम्प्रदाय महम द्वारा रविवार को 74वें वार्षिक दीवान के उपलक्ष्य पर अखंड पाठ का आयोजन किया गया। अखंड पाठ गुरुद्वारा टिकाना बाबा बंदा सिंह में हुआ। अखंड पाठ साहिब के भोग के उपरांत कीर्तन दरबार का आयोजन भी किया गया। कमल गिरोत्रा ने बताया कि इस अवसर पर सोमनाथ गिरोत्रा, तेजेंद्र धींगड़ा, त्रिलोचन धींगड़ा, सुरेश धींगड़ा तथा नवज्योत चावला आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
