Home अपराध रंगदारी मांगने के मामले के बाद महम के दुकानदारों में दहशत-दुकानदार से...

रंगदारी मांगने के मामले के बाद महम के दुकानदारों में दहशत-दुकानदार से रंगदारी का मामला

मलेशिया के नम्बर से आया था फोन महम के दुकानदार पवन उर्फ पोनी के पास फोन

फोन करने वाला लग रहा था हरियाणवीं, जींद साइड की लग रही थी भाषा
पुलिस की कार्रवाई तक फिलहाल संतुष्ट हैं दुकानदार
पुलिस ने दिया अभय रहने का आश्वासन
महम

महम में भिवानी स्टैंड के पास जामा मस्जिद के पास स्पेयर पार्ट की दुकान के दुकानदार से रंगदारी मांगने के मामले को लेकर महम के दुकानदारों में दशहत है। दुकानदार मामले का शीघ्र पटाक्षेप चाहते हैं। दुकानदारा पवन कुमार उर्फ पोनी मूल रूप से महम हलके के ही गांव फरमाणा का मूल निवासी है। पिछले लगभग दो दशक से महम मे ही रह रहा है।
पवन के पास सोमवार को एक फोन आया था। फोनकर्ता ने 25 लाख रुपए की रंगदारी पवन से मांगी थी। इस वार्ड के निवर्तमान पार्षद तथा पवन के नजदीक ही टैंट हाऊस के मालिक अनिल चावरिया ने बताया कि इस घटना के बाद न केवल आसपास के बल्कि शहर के सभी दुकानदार भयभीत हैं। हालांकि अनिल का कहना है कि महम पुलिस ने उन्हें अभय रहने का पूरा आश्वास दिया है। इसके बावजूद दुकानदारों का मानना है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
मलेशिया के नम्बर से आया था फोन
अनिल चावरियां का कहना है कि जिस नंबर से पवन के पास काॅल आई थी, वह मलेशिया का नम्बर था। व्हाटसएप काॅल आई थी। फोनकर्ता ने पवन से 25 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी।
हरियाणा की लग रही थी भाषा
फोनकर्ता की भाषा हरियाणा की ही लग रही थी। यह भी संभव है कि फोनकर्ता ने आधुनिक तकनीक की इस्तेमाल करते हुए मलेशिया का नम्बर प्रयोग किया हो। यह भी संभव है कि फोनकर्ता ने मलेशिया से ही फोन किया हो। पूरे मामले का खुलासा पूर्ण जांच के बाद ही होगा।
25 लाख की हैसियत नहीं बताई जा रही पवन की
दुकानदारों का कहना है कि पवन की हैसियत 25 लाख रूपए की नहीं दिख रही है। हालांकि उसका गुजारा ठीक है, लेकिन उसके पास 25 लाख नकद मुश्किल दिखते हैं। अनिल चावरियां का कहना है कि पवन की दुकान वक्फ बोर्ड की है। उसके ऊपर वह मकान बना कर रहता है। घटना के बाद से पवन चिंतित है।
पुलिस ने दिया है पूरा आश्वासन
दुकानदारों का कहना है कि फोन आंने के तुरंत बाद दुकानदार पहले राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मिले थे। रामचंद्र जांगड़ा का घर पवन की दुकान के नजदीक ही है। जांगड़ा ने इस संबंध में एसपी से बात की थी। पुलिस ने दुकानदारों का आश्वासन दिया है कि वे चिंता ना करें। पुलिस मामले पर पूरी नजर रखे हुए है। दुकानदार को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। साथ ही फोनकर्ता का पकड़ लिया जाएगा।
काला राणा के नाम से मांगी गई है रंगादारी
पवन उर्फ पोनी से रंगदारी जिस काला राणा के नाम से मांगी गई है। वह एक नामी एक बदमाश है। यही कारण है पुलिस मामले को गंभीरता से ली रही है।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

फरमाना में बना बाबा मस्तनाथ मंदिर, मूर्ति स्थापना 29 मई को

28 मई को निकलेगी कलश यात्रा महम चौबीसी के गांव फरमाना में बाबा मस्तनाथ मंदिर का निर्माण कार्य पूरा...

आवास योजना में नियमों व प्रक्रिया का पालन हुआ है- फतेह सिंह

जिन्हें किश्त नहीं मिली उनके प्लाट अप्रूड ऐरिया से बाहर महम, 26 मई महम नगरपालिका के पूर्व प्रधान फतेह...

महम में आवास योजना को लेकर उठे सवाल, सांसद ने पीएम को लिखा पत्र

दो लाभार्थियों ने उपायुक्त को दी शिकायत महम में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सवाल उठे हैं। कुछ लाभार्थियों...

ग्रामीणों को गांव में ही मिलें सभी सुविधाएं- राधा अहलावत

गद्दी खेड़ी ताजामाजरा में लगाया निशुल्क शिविर  महम विधानसभा क्षेत्र के गांव गद्दी खेड़ी ताजामाजरा में भाजपा नेत्री राधा...

Recent Comments

error: Content is protected !!