चलाया हस्ताक्षर अभियान
गांव निंदाना के संदीप नहरा ने व्यवस्था के विरोध का एक अलग तरीका अपनाया है। संदीप ने महम मे आजाद चौक पर नेता जी सुभाष की प्रतिमा के सामने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में सहयोग के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया।
संदीप नहरा का कहना है कि वह निंदाना की मोहम्मदपुर पंचायत से है। उसके गांव में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है। सूचना के अधिकार के तहत वह सूचना मांगता है तो उसे सूचना नहीं दी जाती। बल्कि उसे धमकियां दी जाती है। तथा आईटीआई वापिस लेने का दबाव बनाया जाता है। उसे प्रलोभन भी दिए जाते हैं।
संदीप का कहना है कि यह कार्यक्रम उसने समाज में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुकता पैदा करने के लिए किया है। दिन भर यहां से गुजरने वालों ने भष्ट्राचार के विरुद्ध लड़ने की शपथ लेते हुए इस अभियान में हस्ताक्षर किए। संदीप का कहना है कि जब तक उसे पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता उसके इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे।