दाखिलों के लिए आए सीटों से ज्यादा आवेदन
24सी न्यूज, जोगेंद्र रल्हन
प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में दाखिला लेने की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर है। जिन विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है। वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोरोना महामारी के चलते इस बार स्थानीय महाविद्यालय दाखिलों के लिए पहली पसंद हो सकते हैं। ऐसे में कट ऑफ बढ़ भी सकती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी आगे की शिक्षा के लिए हर विकल्प का प्रयोग करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले कुछ दिनों में ही अधिकतर महाविद्यालयों में तय सीटों से ज्यादा आवेदन पहुंच गए हैं। बीकॉम और नॉन मैडिकल में कंपीटीशन और ज्यादा देखने को मिल सकता है। रोहतक के सभी महाविद्यालयों से जानकारी है कि इन महाविद्यालयों में तय सीटों से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।
आसपास के अन्य जिलों के महाविद्यालयों में भी कमोबेश यहीं स्थिति होने की संभावना है।
महम क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय महम के अतिरिक्त राजकीय महिला महाविद्यालय लाखनमाजरा व राजकीय महिला महाविद्यालय मोखरा हैं। विद्यार्थी दाखिले के लिए प्रदेश में कहीं भी अपनी पंसद के महाविद्यालय में दाखिला ले सकता है।