मास्क तथा टीके नहीं लगवाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
महम
महम प्रशासन ने महामारी के खिलाफ जागरुकता चलाया है। शुक्रवार को एसडीएम प्रदीप अहलावत की अगुवाई में महम के मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान डीएसपी महेश कुमार भी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है। कुछ लोग अभी भी इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे। यह फ्लैग मार्च लोगों को जागरुक करने के लिए किया गया है। एसडीएम ने कहा कि पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज ले लेनी चाहिए। यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कोविड प्रोटोकोल के बारे में बताया तथा कहा कि अति आवश्यक वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें शाम छह बजे बंद करनी होंगी।
उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन से भी देश में मृत्यु हो चुकी है। हालांकि एसडीएम का यह भी कहना था कि लोग घबराएं नहीं, बल्कि सावधान रहें। उन्होंने कहा कि अगर सावधान नहीं रहे तो स्थिति अत्यंत भयानक हो सकती है। उन्होंने कहा कि रोहतक को रेड जोन में रखा गया है।
डीएसपी ने भी कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से तीसरी लहर के लिए नागरिकों को जागरुक कर रहे हैं।
बांटे मास्क भी
एसडीएम ने बाजारों में लोगों से सीधा संवाद किया। उन्हें समझाया। जिनके पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क दिए तथा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews