पहले दिन श्रवण लीला ने किया दर्शकों को भावविभोर
महम
महम में आदर्श रामलीला भी सोमवार रात्रि से शुरु हो गई। बारिश के कारण एक दिन देरी से आरंभ हुई आदर्श रामलीला के कलाकारों ने महाराज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर महाराज अग्रसेन की पूजा की तथा आदर्श नाट्य रामलीला के रचियता भक्त रामकुमार को श्रद्धाजंलि अर्पित की। महम में रामलीला के वर्तमान नाट्य रुप के रचेयता भक्तरामकुमार का पिछले दिनों निधन हो गया था। पार्षद बजरंग गोयल ने पहले दिन रामलीला शुभारंभ के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय हिसार के उपनिदेशक (जनसंपर्क) डा. बिजेंद्र विजय दहिया ने महाराजा अग्रसेन जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अग्रसेन के राज्य में आगंतुक को एक ईंट और एक रुपया देकर बसने के लिए प्रोत्साहित करने का सिद्धांत अतुलनीय था। वर्तमान समय में महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों की खोज के लिए उच्च स्तर पर शोध होना चाहिए। अग्रसेन की भूमिका में महेंद्र सिंगला रहे।
प्रथम रात्रि का लीला मंचन शानदार रहा। आदर्श रामलीला में सैट प्रदर्शित करने के लिए पर्दे के स्थान पर एलईडी का प्रयोग किया जा रहा है। दशरथ की भूमिका में वरिष्ठ कलाकार कैलाश गोयल रहे। जबकि श्रवण कुमार का भावपूर्ण अभिनय नवरत्न रोहिला ने किया। श्रवण के पिता शांतनु की भूमिका जोगेंद्र गोयल ने निभाई तथा माता सौभाग्यवती की भूमिका में आशु गोयल थे। रामलीला का निर्देशन वरिष्ठ कलाकार ओमप्रकाश दहिया कर रहे हैं।
इधर पंचायती रामलीला में लीला मंचन का दूसरा दिन था। इस रामलीला में रामजन्म लीला का मंचन किया गया। इस रामलीला का निर्देशन वरिष्ठ कलाकार प्रवीण शर्मा कर रहे हैं। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews