महम पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान के दौरान मिली सफलता
महम
महम पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
थाना प्रभारी प्रहल्लाद सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि महम जलघर के पास एक व्यक्ति नशा बेचने की फिराक में है। पुलिस ने रेड़ की तो यहां से रणधीर उर्फ काला पुत्र हीरालाल को पकड़ा गया। राजपत्रित अधिकारी अश्वनी कुमार की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई तो उसके लोअर की जेब में एक सफेद मोमी लिफाफा मिला। उस लिफाफे में हेरोइन थी। हेरोइन का वजन किया तो यह 30 ग्राम मिली। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews