महम के वार्ड दस का निवासी है आरोपी
महम
पुलिस ने महम शहर के वार्ड दस निवासी एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। युवक ने पुलिस के समक्ष बाइक के चोरी करने की बात कबूल कर ली है। चोरी करने वाले उसके दूसरे साथी की मौत हो चुकी है।
महम पुलिस ने इस संबंध में महम के वार्ड दस निवासी राजा पुत्र अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि राजा अपराधी प्रवृति का युवक है तथा उसके पास चोरी की हीरो होन्डा एचएफ डिलक्स बाइक है। वह उस बाइक को बेचने की फिराक में है।
पुलिस ने भिवानी स्टैंड पर नोकबंदी कर आरोपी को बाइक सहित दबोचा। पुलिस द्वारा मांगे जाने पर राजा बाइक के कागजात नहीं दिखा सका। बाइक पर नम्बर प्लेट भी नहीं थी। जबकि उसका उसके चेसिस नम्बर के साथ भी छेड़छाड़ की हुई थी।
एक साल पहले हांसी से चोरी की थी बाइक
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि यह बाइक उन्होंने एक साल पहले हांसी से चोरी की थी। चोरी के वारदात में उसके साथ गांव किशनगढ¬ का मुनिया पुत्र लालचंद भी शामिल था। चोरी की वारदात के कुछ समय बाद ही राजा तो किसी मामले के कारण जेल में चला गया जबकि मुनिया की नशे के कारण मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews