स्कूल की प्रबंधन समिति ने किया कर्नल एसके बिजारणिया का स्वागत
महम
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल महम में गुरुवार को प्रथम हरियाणा बटालियन एनसीसी रोहतक के सीओ कर्नल एसके बिजारणिया ने दौरा किया। कर्नल बिजारणिया ने स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया तथा कहा कि राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेट्स का अह्म योगदान होता है। एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, हिम्मत, त्याग और धैर्य जैसे मानवीय गुण सिखाती है। कैडेट्स को चाहिए कि वे इन गुणों का समाज की भलाई के लिए प्रयोग करें।
उन्होंने स्कूल की एनसीसी यूनिट की प्रशंसा की तथा कहा कि इस स्कूल की एनसीसी यूनिट बहुत ही अनुशासित है। उन्होंने इसके लिए प्रबंधन समिति को बधाई भी दी।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान जितेंद्र गोयल, प्रबंधक अनिल राय गोयल, विनोद गुप्ता तथा सुशील गुप्ता द्वारा कर्नल बजारणिया का स्वागत किया गया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com