स्कूल ने किया अपने होनहारों का स्वागत
देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा में आर्य स्कूल मदीना के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है।
इस परीक्षा के माध्यम से आर्य स्कूल मदीना के 5 छात्रों का दाखिला होना सुनिश्चित हुआ है।
इन छात्रों में रोबिन, आर्यन, अमन, अंशु और दीपक शामिल हैं। स्कूल की ओर से इन विद्यार्थियों को विद्यालय प्रांगण में मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक दांगी ने अपने संबोधन में कहा कि आर्य स्कूल में ही फोटोन फाउंडेशन द्वारा आईआईटी,जेईई, एनडीए, एनटीएसई इत्यादि कोर्सेज की कोचिंग पढ़ाई के साथ साथ ही कराई जाती है, जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थी को अन्य शिक्षण स्थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और विद्यालय स्तर पर ही उसे उचित वातावरण प्रदान करके नौकरी के लिए तैयार कर दिया जाता है।(विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews