गांव चिड़ी में हुई वारदात! दो युवकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप
महम
अपराधी लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं। गांव चिड़ी के एक ठेके पर पिस्तौल की नोक पर लूट हुई है। इस संबंध में लाखनमाजरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। वारदात बुधवार की देरशाम हुई है।
जिला सोनीपत के गांव नाहरी के संदीप पुत्र सुभाष ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह गांव चिड़ी में अपनी बुआ के लड़के आशीष के ठेके की देखरेख करता है। गांव चिड़ी के ठेके पर उन्होंने गांव घड़वाल जिला सोनीपत के सुल्तान को सेल्जमैन रख रखा है।
बुधवार की शाम को संदीप, सुल्तान तथा कथूरा निवासी एक अन्य व्यक्ति नरेंद्र उर्फ लीलू भी ठेके पर बैठे हुए थे। उसी समय पास ही अपनी बाइक खड़ी करके दो युवक ठेके पर आए। उन्होंने बीयर ली। सेल्जमैन जब युवकों से बीयर के पैसे मांगे तो उनमें से एक ने पिस्तौल निकाल ली तथा सेल्जमैन पर तान दी। दूसरे ने भी पिस्तौल निकाल कर ठेका खोलने के लिए कहा।
संदीप का कहना है कि डर के मारे उन्होंने ठेका खोल दिया। बदमाशों ने उन्हें एक तरफ खड़े रहने के लिए कहा और ठेके से लगभग 30-32 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गए। बदमाश उनके दो मोबाइल भी लूट ले गए।
लाखनमाजरा पुलिस ने संदीप के बयान पर मामला दर्ज लुटेरों की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews