कमीशन का लालच देकर युवक को फसाया जाल में

व्हाटसऐप के माध्यम् से की धोखाधड़ी
महम पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम

साइबर क्राइम करने वाले आए दिन नए हथकंडे अपना रहे हैं। आम आदमी को जाल में फसाकर उसके साथ धोखाधड़ी करते हैं। ये सब इतनी सफाई से किया जाता है कि धोखा खाने वाले को धोखा हो जाने के बाद ही पता चलता है कि उसे फसाया गया था। गांव निंदाना के एक युवक को एक ऐसे अपराधी ने कमीशन देने का लालच देकर फसाया और दो लाख 43 हजार 800 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। ठग ने युवक को दो बार थोड़ा-थोड़ा कमीशन दिया भी। जिससे वह उसे धोखेबाज पर विश्वास हो गया।
ऐसे फसाया जाल में
निंदाना के पाना खास के 23 वर्षीय प्रतीक पुत्र राजेश ने महम पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पास 3 जुलाई को एक व्हाटसेप संदेश आया था। उस पर ओके करने के बाद एक लिंक खुला और वह लिंक एक कंपनी का बताया गया। प्रतीक ने अपनी शिकायत में इस कंपनी का नाम भी बताया है।
व्हाट्सऐप पर ही बात करने पर उसे कमीशन पर काम करने का ऑफर दिया गया तथा एक वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए कहा गया। लॉग इन करने के बाद उसके कुछ ऑर्डर पूरे करने के लिए कहा गया। उसने ऑडर पूरे कर कर लिए तो उसे 500 रुपए का रिचार्ज करने के लिए कहा गया।
500 रुपए का रिचार्ज करने के बाद उसके पास 200 रुपए कमीशन के साथ 700 रुपए वापिस आ गए। इसके बाद उसे 1000 रुपए का रिचार्ज करने के लिए कहा गया तब भी उसके पास 700 रुपए कमीशन के साथ पैसे वापिस आ गए।
फिर होने लगा आकाऊंट खाली
प्रतीक ने बताया कि उसके बाद 6 जुलाई को उसके खाते से 2300 रुपए, 2300 रुपए, 7000 रुपए, 8800 रुपए, 24500 रुपए, 12000 रुपए तथा 54900 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद 7 जुलाई को उसके खाते से 50000 रुपए, 1600 रुपए तथा 66000 रुपए निकाल लिए गए। इस प्रकार उसके खाते से कुल दो लाख 43 हजार 800 रुपए निकाल लिए गए।
महम पुलिस ने इस संबंध में प्रतीक के बयान पर मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर)

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *