प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद की प्रेरणा से मिल परिसर में लगा रक्तदान शिविर
महम
सहकारी चीनी मिल महम के कर्मचारियों ने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने की एक खास मिसाल पेश की है। मिल के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद की पे्ररणा से मिल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोराना काल में पीजीआईएमएस रोहतक में रक्त की कमी को देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने स्वयं 23वीं बार रक्तदान कर, शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 80 से अधिक मिल कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
राजीव प्रसाद ने समझाया रक्त का महत्व
एमडी राजीव प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान को लेकर आज भी अनेक प्रकार की भ्रांतियां हैं। उन्होंने कहा कि एक बार रक्तदान से रक्तदाता तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में सिर्फ सात प्रतिशत लोगों का ब्लड ग्रुप ’ओ’ नेगेटिव है। ’ओ’ नेगेटिव ब्लड ग्रुप को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है। यह ग्रुप किसी भी ग्रुप के व्यक्ति को चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने आह्वान किया कि रक्तदान के प्रति और अधिक जागरुकता पैदा की जानी चाहिए। रक्त को कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता। रक्त की आपूर्ति रक्तदान से ही हो सकती है।
रक्तदाताओं को दिए प्रमाण पत्र
रक्तदान शिविर संचालन में जनसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष बसंतलाल गिरधर का विशेष योगदान रहा। शिविर में डा. नालिनी, डा. प्रदीप, के अतिरिक्त सहयोगी स्टाफ सीमा, कवंर सिंह, नरेंद्र, योगेश व महेंद्र की टीम ने रक्तदान करवाया। रविंद्र, मोहित, मनोज, योगेश, बलबीर, सोनिया, आलोक, संदीप, रामनिवास, राजेश, ओमदत्त, मुमताज, नवीन खरैंटी, नवीन अजायब तथा प्रवीण आदि ने रक्तदान किया। शिविर संचालन में सीओ आनंद बामल, निजी सहायक वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र खुराना व विजय शर्मा का विशेष सहयोग रहा।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews