तोशाम से मिले दो अभिलेख किस सदी के हैं?
1. ’बारहखड़ी’ में अभिलेख हरियाणा में कहां मिला था?
(a) हिसार के पास अग्रोहा में
(b) जगाधारी के पास सुध में
(c) भिवानी के पास देवसर में
(d) रोहतक के खोखर कोट में
2. तोशाम से मिले दो अभिलेख किस सदी के हैं?
(a) तीसरी व चैथी
(b) चैथी व पांचवी
(c) छटी व सातवीं
(d) सातवीं व आठवीं
3. अटल बिहारी बाजपायी के समाधि स्थल का क्या नाम है?
(a) कर्मभूमि
(b) अभय घाट
(c) एकता स्थल
(d) सदैव स्थल
4. के आर नारायणन के समाधि स्थल का क्या नाम है?
(a) नारायाण घाट
(b) अभय घाट
(c) कर्मभूमि
(d) उदय भूमि
5. टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हाॅकी टीम के गोलकीपर कौन हैं?
(a) पीआर श्रीजेश
(b) रुपींन्दर सिंह
(c) अमित रोहिदास
(d) सिमरनजीत सिंह
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(b). 2(a). 3(d). 4(d).5(a)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी