’गरबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है?
1. ’गरबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) छतीसगढ़
2. निम्न में से कौन शहनाई वादक है?
(a) बिस्मिलां खां
(b) दयाशंकर जगन्नाथ
(c) अली अहमद
(d) उपरोक्त सभी
3. राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला कहां स्थित है?
(a) जमशेदपुर
(b) कलकता
(c) दिल्ली
(d) पूणे
4. केंद्रीय गन्ना अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
(a) कोयम्बटूर
(b) करनाल
(c) मुबंई
(d) लखनऊ
5. भारतीय पुरूष हाॅकी टीम ने कितने सालों के बाद ओलम्पिक खेलों में सेमीफाइनल खेली है?
(a) 40
(b) 41
(c) 30
(d) 49
नोट- टोक्यो ओलम्पिक से पहले भारतीय पुरूष हाॅकी टीम ने 1972 में पश्चिमी जर्मनी में हुए ओलंपिक खेलों में सेमीफाइनल खेला था। हालांकि भारतीय पुरुष टीम ने 1980 में फाइनल खेल स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन तब अपने गु्रप में टाॅप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल खेली थी। सेमीफाइनल नहीं खेला गया था।
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(b). 2(d). 3(a). 4(a).5(d)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी