मौजूदा हालातों से हर वर्ग दुःखी-ओमप्रकाश चौटाला
जनहित के कार्यों में रूचि नहीं ले रही सरकार
महम
पूर्व सीएम चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि देश व राज्य के वर्तमान हालातों से हरवर्ग दुःखी है। सरकार जनहित कार्यों में रूचि नहीं ले रही। किसान आंदोलन में केवल किसान शामिल नहीं हैं, बल्कि हरवर्ग शामिल है।
ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को दिल्ली की ओर जाते हुए महम में नेशनल हाईवे पर स्थित देव पैट्रोल पंप पर कुछ देर के लिए रूके थे। यहां मीडियाकर्मियांे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के हालात बने हैं। ऐसे में 2024 का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का परिणाम चाहे जो भी हो, इसका असर गहरा होगा। इस आंदोलन ने जात-पात का जहर घोलने वालों को करारा जवाब दिया है। किसान आंदोलन में हरवर्ग एक जुट है। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार के प्रतिनिधि केवल पैसा कमाने में लगे हुए हैं। विकास कार्य नहंी हो रहे। इस अवसर पर इनेलो के हलका अध्यक्ष संदीप नेहरा, एडवोकेट वेदप्रकाश अहलावत तथा दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews