किसानों ने किया प्रदर्शन व पुतला दहन
महम
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने मदीना टोल पर काला दिवस मनाया। कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला के पुतलोें का दहन किया। किसानों ने 30 मई को अधिक से अधिक संख्या में टिकरी बाॅर्डर की ओर जाने का निर्णय भी लिया।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता धर्मपाल दांगी तथा कुलबीर सिंह ने की। संचालन बलवान सिंह व सत्यादेवी ने संयुक्त रूप से किया। किसानों ने सरकार से कृषि बिलों को तुरंत वापिस लेने की मांग की। साथ ही कोरोना महामारी के कारण स्वस्थ्य सुविधाओं का भी समूचित प्रबंध किया जाए। इन दिनों स्वस्थ्य सुविधाओं की भारी कमी हैं।
मदीना टोल के अतिरिक्त गांवों से काला दिवस मनाने तथा पुतले दहन की सूचनाएं हैं। विज्ञप्ति
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews