99वें दिन भी जारी रहा टोल पर किसानों का धरना
मदीना टोल पर किसानों का धरना 99वं दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरने की अध्यक्षता भारतीय किसान सभा नेता प्रेम सिंह और परमेश्वरी देवी ने की। संचालन मजूदर नेता सत्यनारायण ने किया।
अखिल भारतीय किसान सभा के नेता बलवान सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया है कि पांच अप्रैल को देश भर में किसान एससीआई के गोदामों को घेराव करेंगे। किसानों का कहना है कि आठ अप्रैल को किसान को टोल प्लाजा पर चल रहे धरनों पर सार्वजनिक सम्मति क्षति वसूली विधेयक की प्रतियां जलाई जाएंगी। इस कानून को अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा बताया है। किसानों ने कहा है कि सरकार किसानों के धरनों को तोड़ना चाहती है, लेकिन किसान एकजुट हैं यह आंदोलन तब तक समाप्त नहीं होगा। जब तक कृषि कानून वापिस नहीं होंगे। धरने पर किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की निंदा भी की गई। किसानों को सत्यदेवी मदीना ने भी संबोधित किया।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews