होगा हवन यज्ञ व भंडारा
- रक्तदान शिविर भी लगेगा
महान संत व विभूति स्वामी निरंजन गिरी जी के सम्मान में उनकी तृतीय निर्वाण दिवस पर दो दिवसीय आयोजन रविवार से शुरू होगा। श्रीशिवानंद धमार्थ चिकित्सालय, खेड़ी परिसर में होने वाले इस आयोजन में देश भर से श्रद्धालु व गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
डा. कृष्ण कुमार लांबा ने बताया कि रविवार को प्रातः आठ बजे से श्रीअखंड रामायण पाठ आरंभ हो जाएगा। रात्रि आठ बजे से सत्संग होगा।
रविवार को प्रातः आठ बजे कथा समापन के बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। दस बजे संतों का स्वागत तथा प्रवचन होंगे। 11 बजे से से भण्डारा आरंभ होगा।
रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा
डा. केके लांबा तथा गांव खेड़ी के निवर्तमान सरपंच संजय ने बताया कि स्वामी निरंजन गिरी के निर्वाण दिवस पर पांच अप्रैल को विशाल भण्डारा तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। एचसीएमसीटी मनीपाल अस्पताल, द्वारका, दिल्ली के ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डाक्टर दीपांशु लांबा के विशेष सहयोग से लगाए जा रहे इस शिविर की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। शिविर में एचसीएमसीटी मनीपाल अस्पताल, द्वारका, दिल्ली की टीम आएगी।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews