वक्ताओं ने विद्यार्थियों को दी कैरियर निर्माण की जानकारी
एसकेजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महम में गुरुवार को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण, भविष्य की योजनाएं, पढ़ाई में कुशलता तथा जीवन से जुड़े अन्य पहलुओं से संबंधित विशेष जानकारियां दी गई।
स्कूल की प्राचार्या वंदना गेरा ने बताया कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम प में डॉ राकेश सिवाच, स्कूल संस्था के सचिव जोगेंद्र रल्हन, पवन गेरा, राजकुमार गेरा, सचिन गर्ग, सचिन रापड़िया तथा शिक्षिका स्वाति ने विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में अपने विचार रखे।
जीवन का महत्वपूर्ण समय
वक्ताओं ने विद्यार्थियों से कहा कि यह उनके जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण समय है। यहीं से उनके जीवन का भविष्य निर्माण होना है। यह जरूरी है कि वे इसी समय से अपने जीवन से संबंधित खाका तैयार कर लें तथा उस पर अमल करने में लगे जाएं। अगर वे ऐसा कर पाए तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
वक्ताओं ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसी के अनुसार शिक्षा ग्रहण करें।
उन्होंने ओरिएंटेशन प्रोग्राम को स्कूल की बहुत अच्छी पहल बताया। स्कूल प्रबंधन की तरफ से वक्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews