जल्द चुनाव कराने की मांग की

  • बीडीपीओ कार्यालय में हुआ विदाई समारोह
  • ग्रामीण विकास में जनप्रतिनिधियों की होती है खास भूमिका-बीडीपीओ

महम खंड के निवर्तमान ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के सम्मान में बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय में विदाई समारोह रखा गया। इस समारोह में महम खंड के सरपंचों , ब्लाक समिति सदस्यों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बीडीपीओ राजकुमार शर्मा इस समारोह में मुख्यातिथि थे।

मार्ग दर्शन करते रहें-बीडीपीओ

बीडीपीओ राजकुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण विकास में जनप्रतिनिधियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जनप्रतिनिधि अपने आपको सेवानिवृत ना समझे बल्कि समय-समय पर ग्रामीण विकास के लिए मार्गदर्शन करते रहें। उनका मार्गदर्शन विकास योजनाओं में अति उपयोगी रहेगा।

सरकार से जल्द चुनाव कराने की मांग

विदा हुए जनप्रतिनिधियों ने सरकार से पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग की है। सरपंच एसोशिएशन के प्रधान जोगेंद्र राठी ने इस अवसर पर कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए सरपंचों, ब्लाक समिति सदस्यों, पंचायत सदस्यों तथा जिला पार्षदों का अतिशीघ्र चुना जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि कई कार्य ऐसे होते हैं, जिनमें सरपंचों की तसदीक की जरुरत होती है। इसके अतिरिक्त गांव में होने वाले छोटे झगड़ों को पंचायतें अपने स्तर पर ही सुलझा लेती हैं।

इस अवसर पर एसईपीओ कैलास चंद्र , निर्वतमान सरपंच करम सिंह मदीना, रोहतास पहलवान भैणी भैरों, संदीप शर्मा सीसर,  मनोज बहलबा, अजय सिवाच भैणी सुरजन , सुरेंद्र मलिक मोखरा,करण सिंह भराण , समूंद्र सिंह अजायब, रामनिवास सैमाण, निर्मला बहलबा बजाण, राजा शर्मा ,औमप्रकाश गिरावड़, रवि निडाना, पिंकी भैणी चंद्रपाल, शैलेंद्र भैणी महाराजपुर, सरोज निंदाना, सुमेर निंदाना,जगविंद्र बेडवा, फूलपति किशनगढ़ ,  ग्राम सचिव सुनील,धर्मबीर,अनिल, विनोद ,सुधीर अनिल , सपना, ईश्वर शर्मा , मनोज फरमाना, धर्मबीर , जेपी भाली, राजेंद्र पटवापुर, पंचायत समिति सदस्य किताब सिंह, राजबीर सीसर, कुलदीप आदि   मौजूद रहे।  

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *