आशीष ने किया जनसम्पर्क
फरमाना बादशाहपुर के निवर्तमान सरपंच आशीष ने 5 मार्च को फरमाना में प्रतावित किसान महापंचायत के लिए जनसम्पर्क किया।
आशीष ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि वे महापंचायत के लिए मदीना टोल प्लाजा पर गए। जहाँ उन्हें भरपूर समर्थन मिला। इस पंचायत में अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के आने की घोषणा भी हुई है।
यह पंचायत पहले 2 मार्च को प्रस्तावित थी। उस दिन गुरनाम सिंह चढूनी के ना आ पाने के कारण इस पंचायत को स्थगित करना पड़ा था। अब यह 5 मार्च को प्रस्तावित है।
आशीष तथा कई अन्य पर आरोप है कि उन्होंने 26 फरवरी को महम में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को काले झंडे दिखाए तथा उनकी गाड़ी का रास्ता रोका। इस सबंध में इनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
इस मुद्दे को लेकर गांव फरमाना में पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस पंचायत में अखिल भारतीय यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के आने की घोषणा भी की गई है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews