पुलिस ने जाकर छुड़वाया
- बच्चे की एसएलसी नहीं दिए जाने से नाराज था अभिभावक
महम के एक निजी स्कूल की बस जिला भिवानी के निकटवर्ती गांव में बंधक बनाए जाने की जानकारी है। अभिभावक स्कूल से उसके बच्चे का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने से नाराज था। पुलिस ने जाकर मामला सुलझवाया । अभिभावक का फीस को लेकर स्कूल से विवाद था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेने गई थी। इस अभिभावक ने बस को चालक उतार कर चाबी ले ली और कहा कि स्कूल के संचालक को कहो कि मेरे बच्चे का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र ले आए और बस ले जाए।
स्कूल प्रबंधन तथा चालक द्वारा इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया। भिवानी तथा महम की पुलिस मौके पर पहुंची। महम के एसएचओ कुलबीर सिंह ने बताया कि मामला प्रमाण पत्र को लेकर था। भिवानी पुलिस का इलाका पड़ता है। बस को छुड़वा दिया गया था। आगे की कार्रवाई भिवानी पुलिस ही करेंगी।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews