किसानों ने प्रधानमंत्री के बयान की निंदा की
मदीना टोल प्लाजा पर किसानों को टोल फ्री धरना 47वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के राज्य सभा में किसान आंदोलन के प्रति दिए गए बयान की निंदा की। प्रेम सिंह सिवाच, सत्यनारायण तथा बलवान सिंह ने बताया कि इस आंदोलन में आरंभ से ही मजदूरों के राष्ट्रीय संगठन सीटू का भी बड़ा योगदान रहा है। सीटू के जिला सचिव प्रकाश चंद्र तथा कोषाध्यक्ष सत्यनारायण किशनगढ़ आरंभ से आंदोलन में सक्रिय हैं। मंगलवार को धरने की अध्यक्षता धर्मपाल मदीना तथा बलवान सिंह ने संयुक्त रूप से की।
किसानों का कहना है कि किसान अपना तब तक अपना आंदोलन वापिस नहीं लेंगे। जब तक किसानों की सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती। मदीना टोल प्लाजा पर 14 फरवरी को सर छोटू राम जयंती तथा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोकगायक व रचनाकार सुखबीर बलंभा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews