काला सिसाना बने विजेता
भराण गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में कई गांवों से आए पहलवानों ने कुश्ती में अपने जौहर दिखाए। गुरु गोरखनाथ कमेटी सदस्य द. कारे ने बताया कि पहली कुश्ती सुनील बामला व काला सिसाना के मध्य हुई। जिसमें काला सिसाना विजयी रहा। विजेता को 21 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया। उपविजेता को 11 हज़ार रुपए का इनाम दिया गया।
इस मौके पर सुखबीरा पहलवान, सुनील खेड़ी, पप्पू, संजय नेहरा, सुरेश रोहिल्ला, मोतिलाल नंबरदार, संदीप, छोटू पंडित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews