गौशालाओं में 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मकरसक्रांति की संध्या पर गांव मदीना तथा मोखरा की गौशाला में मुख्यातिथि के रूप में आए। उन्होंने यहां अपने संबोधन में कहा कि सरकार को किसानों की बात तुरंत माननी चाहिए। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा किसान आंदोलन एक अनुशासित और लोकतांत्रिक आंदोलन है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार इन कानूनों पर संसद में चर्चा करने से बच रही है। सांसद का कहना है कि सरकार को राजहठ छोड़ कर राजधर्म निभाना चाहिए तथा किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र की भलाई के लिए हरसमय तत्पर रहते हैं। उन्होंने दोनों गांवों की गौशालाओं में 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। जिला परिषद् के पूर्व उपचेयरमैन बलराम दांगी ने भी सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर बिल्लू हुड्डा, अनिल शर्मा तथा मास्टर योगेंद्र सहित गौशाला कमेटी के सदस्य तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews