10 अप्रैल कोराज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा करेंगे अध्यक्षता महम
राजकीय आईटीआई महम में 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का अयोजन किया जाएगा। मेले की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा करेंगे। उपायुक्त यशपाल यादव मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। एसडीएम दलबीर, अतिरिक्त निदेशक औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा, सुमित कुमार सहरावत, तथा चेयरमैन आईएमसी आईटीआई महम, वीरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मेले में जिला रोहतक एवम प्रदेश की लगभग 50 प्रतिष्ठित कम्पनी भाग लेंगी। मेले 1000 से अधिक आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं के भाग लेने का अनुमान है। इस मेले में 200 शिक्षुओं को मौके पर ही नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में प्रत्येक मास द्वितीय सोमवार को एक तिहाई जिलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का अयोजन किया जाता है। इस बार महम उपमंडल स्तर पर इस मेले का अयोजन करने का निर्णय विभाग द्वारा लिया गया है। यह क्षेत्र के युवाओं के लिए अपने कैरियर की शुरुआत करने का उत्तम अवसर है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए https://apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews