अजायब के विकास के लिए की अनुदान की घोषणा
- सरकारी स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ‘गांव-गांव, घर-घर चलो’ अभियान के तहत शुक्रवार महम हलके के गांव अजायब में गए। सांसद के साथ सभी विभागों के अधिकारी भी थे। सांसद ने गढ़ी पाना चौपाल में जनसमस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के आदेश दिए।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने गांववासियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के किसानों को होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय यह योजना किसान और उसके परिवार के लिए बहुत ही उपयोगी है। सांसद जांगड़ा ने गांव के युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल रोजगार योजना के बारे में भी जागरूक किया और कहा की जल्द ही महम क्षेत्र में कौशल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। सांसद ने गांव में अंबेडकर भवन और बैकवर्ड चौपाल की मरम्मत के लिए सांसद निधि से अनुदान देने की घोषणा की। गांववासियों की मांग पर सांसद ने गांव के सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे सांसद निधि से लगवाने की घोषणा भी की। इसके लिए गांववासियों ने सांसद का आभार जताया। बारिश के कारण खराब हुई फसल की गिरदावरी करने के आदेश मौके पर ही दिए। सांसद ने कहा की अजायब मेरा अपना गांव है। गांव की किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे 24 घंटे तैयार हैं। पिछले वर्ष जलभराव से ग्रस्त अजायब गांव के लोग सांसद जांगड़ा के पास गए तो सांसद तुरंत अधिकारियों को साथ लेकर उनके साथ अजायब गांव पहुंचे थे और मौके पर खड़े हो कर पानी निकलवाया था, जिससे गांव की करोड़ों रुपए की फसल को बचाया जा सका था। इस अवसर पर तहसीलदार मदन शर्मा, एसडीओ सिंचाई विभाग नवीन, जेई विकास राठी, जेई पब्लिक हेल्थ जितेंद्र, डीपीआरओ ऑफिस व अन्य विभाग के अधिकारियो सहित भाजपा नेता महंत सतीश दास, अजीत अहलावत, धर्मवीर खत्री, ओबीसी नेता मुकेश खत्री, जिला पार्षद संदीप, सरपंच शमसेर, अजायब मंडल महामंत्री सुरेंद्र प्रजापति, मंडल अध्यक्ष जसू भैणी भैरो, ईश्वर बहमनी, कृष्ण प्रजापति, ब्लाक मेंबर परमजीत, धर्मेंद्र सरपंच अजायब, मीडिया प्रभारी प्रवीण आदि मौजूद रहे।
इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews