अंकिता सैनी की दूसरी पुण्य तिथि पर लगा शिविर
महम, 2 फरवरी
श्रीसनातन धर्म रामलीला क्लब एवं पंचायती रामलीला क्लब की ओर से लगाए गए रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में 137 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया तथा 16 मरीजों की ईसीजी की गई।
श्रीसनातन धर्म रामलीला क्लब के प्रधान अजमेर सिंह ने बताया कि यह शिविर वार्ड नंबर 8 के पूर्व पार्षद रामनिवास उर्फ कुकी सैनी की बेटी स्वर्गीय अंकिता की दूसरी पुण्यतिथि पर लगाया गया।शिविर में डॉक्टर राजेंद्र अंचल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुकेश खत्री ने की। ईसीजी कैंप रोहतक होली होली हॉट हॉस्पिटल की टीम द्वारा डॉ राजेंद्र अंचल की देखरेख में लगाया गया ।जिसमें 16 मरीजों की ईसीजी हुई जिनमें से 4 मरीजों की रिपोर्ट नॉर्मल तथा 12 मरीजों को कोलस्ट्रोल आदि चेक करवाने की सलाह दी गई। पूर्व पार्षद सैनी ने कहा कि वह इस शिविर को आगे भी बेटी की याद में लगाते रहेंगे । कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश खत्री ने कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है। हमें समय.समय पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति हर 3 माह बाद रक्तदान कर सकता है। शिविर में रक्तदाता डॉ विनोद गुलाटी ने 40 वी, अजय खेड़ी ने 39वी, प्रोफेसर बलजीत सिंह ने 38 वीं, नरेश सैनी ने 18 वी, डॉ प्रदीप भारद्वाज ने 15वी, रवि सैनी ने 14 वी, रिंकू महिंद्रा व साहिल खत्री ने दसवीं प्रिंस खत्री ने 8वी व एडवोकेट कांत ने 5वी बार तथा राहुल सैनी, सुमित कुमार व डॉक्टर गुलाटी ने पहली बार रक्तदान किया । इस अवसर पर डायरेक्टर प्रवीण शर्मा, प्रधान दीपक दहिया, डॉ गौरव लूथरा, मुकेश गर्ग, सतवीर रोहिल्ला, राहुल सैनी, सुमित कुमार, मास्टर सुशील गुप्ता, एडवोकेट राजेश शर्मा, अमित कश्यप आदि उपस्थित थे।
इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews