सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने निकाय मंत्री से की बात
महम
महम शहर के उत्तर में बसी उजाला नगर कालोनी को अप्रूड कालोनी घोषित किए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में उजाला नगर के नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सांसद रामचंद्र जांगड़ा से उनके निवास स्थित कार्यालय में मिला।
नागरिकों ने कहा कि यह कालोनी लगभग 40 साल पुरानी है। इसमें अब सैंकड़ो घर हो चुके हैं। इस कालोनी के नागरिक शहर के वार्ड एक व दो के नागरिकों के रूप में अपने मत का प्रयोग भी करते हैं। इसके बावजूद यह कालोनी विकास योजनाओं से वंचित है। कालोनी के अप्रूड ना होने के कारण नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने कहा कि चुनावों के समय तो उन्हें हर बार उनकी कालोनी अपू्रड करने का आश्वान दिया जाता है, लेकिन बाद में इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जाता।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि महम नगरपालिका की सीमा बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने इस संबंध में शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता से भी बात की। सांसद ने नागरिकों को आश्वान दिया कि शीघ्र नगरपालिका की सीमा बढ़ाकर इस कालोनी को अप्रूवड किया जाएगा।
नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल में जयबीर, राजेंद्र, सेटी, नवीन, बलवान, सत्यवान, मुकेश कुमार, सुरजीत आहुजा तथा बधार सैनी आदि शामिल थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews