विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
महम
सहीराम स्कूल महम में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई। विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया तथा शिक्षकों ने विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी।
स्कूल की निदेशिका पिंकी बल्हारा व प्राचार्य वीरेंद्र बामल ने विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया।
पिंकी बल्हारा ने कहा कि गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने गुरुजनों तथा माता-पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए। प्राचार्य वीरेंद्र बामल ने जिस प्रकार कुंभकार अंदर से सहारा देकर तथा उपर से पीटकर घड़े का निर्माण करता है। उसी प्रकार शिक्षक भी उपर से कठोर रहकर तथा अंदर से विनम्र रहकर अपने विद्यार्थियों का निर्माण करता है।
इस अवसर पर स्कूल का संपूर्ण स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews