भारत विकास परिषद् की महम शाखा के सौजन्य से हुआ आयोजन
महम
महम चौबीसी के आर्य स्कूल मदीना में भारत विकास परिषद् के सौजन्य से गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भारत विकास परिषद् की स्थानीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्कूल में जाकर शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आचार्य करतार शास़्त्री द्वारा हवन यज्ञ भी किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियांे द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक दांगी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में नींव का कार्य करते हैं। जैसा शिक्षक चाहेगा, राष्ट्र वैसा ही बनेगा।
भारत विकास परिषद् के दिनेश गुप्ता ने इस अवसर पर अपने संबोधन में भारत विकास परिषद् एवं शिक्षक दिवस की महता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु वंदन इस राष्ट्र की प्राचीन एवं महान परंपरा रही है। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews