गांव मदीना, गिरावड़, खरेंटी एवं बैंसी के खेतों में पहुंचे कुंडू
- महम स्थित जन सेवक कार्यालय पर निपटाई लोगों की समस्याएं
महम के विधायक बलराज कुंडू ने आज हलके के विभिन्न गांवों में हुए जलभराव का जायजा लिया तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पानी की जल्द निकासी के लिए दिशा निर्देश दिए।
कुंडू मदीना के बाद गिरावड़ पहुंचे, जहां उन्होंने लाखनमाजरा ड्रेन में दरार से हुए जलभराव का जायजा लिया। ग्रामीणों के साथ उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के जमीनी हालात देखकर सिंचाई विभाग के आलाधिकारियों से बातचीत कर समस्या के तुरन्त समाधान की बात कहीं। गिरावड़ के बाद वे खरेंटी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मौके का मुआयना कर अधिकारियों से बातचीत कर पम्पसेट्स एवं मोटरों का बंदोबस्त करवाया ताकि जल्द से जल्द खेतों में भरे पानी की ड्रेन के जरिये निकासी हो सके। इसके बाद विधायक बलराज कुंडू ने बैंसी में जलभराव एवं निकासी के प्रबंधों का जायजा लिया। बाद में उन्होंने महम स्थित जन सेवक कार्यालय पर पहुंचकर मिलने आये लोगों की समस्याओं को भी सुना। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews