किस हरियाणवी साहित्यकार ने कृष्ण लीला रची?
GK-24c-16
24c न्यूज़ पर सामान्य ज्ञान से सबंधित प्रश्नों की एक श्रृंखला शुरू की गई है। यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों तथा अन्य विद्यार्थियों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए भी उपयोगी व रुचिकर होंगे।
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।
1. हरियाणा की गीत परंपरा किस भाषा से प्रभावित है?
(A) कौरवी
(B) पंजाबी
(C) हिंदी
(D) उर्दू
2. किस हरियाणवी साहित्यकार ने कृष्ण लीला रची?
(A) हरिदास
(B) सदुल्लाह
(C) मिश्र गोवर्धन सारस्वत
(D) दयालदास
3. अंबाला और कैथल जिले में किस रंग की मिट्टी पाई जाती है?
(A) लाल
(B) पीला धूसर
(C) काली
(D) पीले भूरे रंग की
4. विजय दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 दिसंबर
(B) 17 दिसंबर
(C) 15 दिसंबर
(D) 16 दिसंबर
5. विजन 2035 : भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी पर श्वेत पत्र किसने जारी किया है?
(A) भारतीय चिकित्सा आयोग
(B) नीति आयोग
(C) भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
(D) मानव संसाधन विभाग
Answer Key: 1- A, 2- C, 3- B, 4- D, 5- B
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews