चैंपियंस पोर्टल किससे संबंधित है?
1.राष्ट्रीय सेंपल सर्वे के 73वें दौर के सर्वेक्षण (2015-16) के अनुसार देश में MSME क्षेत्र में उद्यमों की संख्या थी-
(a) 388.33 लाख
(b) 633.88 लाख
(c) 675.89 लाख
(d) 895.80 लाख
2.चैंपियंस पोर्टल किससे संबंधित है?
(a) समाज कल्याण से
(b) खिलाड़ियों के विकास से
(c) शिक्षा से
(d) MSME से
3.राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति हब की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) पानीपत, हरियाणा
(b) लुधियाना, पंजाब
(c) गुरुग्राम, हरियाणा
(d) जालंधर, पंजाब
4.कैबिनेट ने अंतरिक्ष क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों में निजी क्षेत्र की भागीदारी को मंजूरी दी-
(a) 1 जून, 2020 को
(b) 20 जून, 2020 को
(c) 22 जून, 2020 को
(d) 24 जून, 2020 को
5.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20050 करोड़ रु. की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का शुभारम्भ किया-
(a) पटना, बिहार
(b) राँची, झाखंड
(c) चेन्नई, तमिलनाडु
(d) कोच्चि, केरल
Answer Key:- 1-b, 2-d, 3-b, 4-d, 5-a
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।