समाजसेवी दीपक अंबेडकर तथा रामशरण फौजी ने किया आयोजन
महम चौबीसी के गांव भैणी महाराजपुर की अनुसूचित जाति चौपाल में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन समाजसेवी दीपक अंबेडकर तथा रामशरण फौजी द्वारा किया गया। शिविर के मुख्यातिथि कर्नल संदीप नैन रहे।
दीपक अंबेडकर ने बताया कि शिविर में 150 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच जयपुर से आए डॉक्टर रमेश तथा उनकी टीम ने की।
शिविर संचालन में प्रधान संतलाल, वीरेंद्र मातो, राजरूप, सुनील भुक्कल, बजे राम, राकेश भुक्कल तथा पंकज भुक्कल का भी योगदान रहा। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews