महम में लगाया रक्तदान शिविर
महम
समाजसेवी संस्था श्रीसनातन धर्म रामलीला क्लब तथा मां भवानी धार्मिक एवं समाज कल्याण समिति की ओर से महम के बाला जी अल्ट्रासाऊंड सैन्टर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मंे 110 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। समाजसेवी सत्येंद्र साहरण शिविर में मुख्यातिथि थे। शिविर की अध्यक्षता बांके बिहारी आॅयल मिल के एमडी विपुल सिंगला ने की। खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा तथा रैडक्रास सचिव देवंेद्र चहल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सत्येंद्र साहरण ने इस अवसर पर रक्त के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जिला रैडक्रास सचिव ने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति को तीन माह के अंतराल के बाद रक्तदान कर देना चाहिए।
47वीं बार किया रक्तदान
सेवानिवृत मुख्याध्यापक एवं अधिवक्ता कर्मबीर सिंह ने 47वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। श्रीसनातन धर्म रामलीला क्लब के प्रधान अजमेर सिहंमार ने 33वीं बार तथा रवि सिंहमार ने 15वीं बार रक्तदान किया। कुलजीत अहलावत ने 12वीं बार, अमीर सिंह ने 11वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान में संदीप साहरण, बंटी सिंहमार, टोनी, मन्नू बडाभैण, दिनेश शर्मा, अजय सिंगला, रवि काला, वेद प्रकाश धवन, मोहन सिंहमार, कुशाग्र सिंहमार व सुमित आदि ने सहयोग किया।24सी न्यूज/ दीपक दहिया/8950176700