रक्तदाताओं में एक महिला भी शामिल
शहीद भगतसिंह युवा कल्ब ने लगाया था रक्तदान शिविर
24सी न्यूज़, महम
शहीद भगत सिंह युवा कल्ब महम के सौजन्य से शहीदे ए आज़म भगतसिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर लगाये गए रक्तदान शिविर में 102 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। चौबीसी ब्राह्मण धर्मशाला में लगाया गया, यह रक्तदान शिविर क्लब का 11वां रक्तदान शिविर था। रक्तदाताओं में एक महिला भी शामिल थी।
किशनगढ़ के पूर्व सरपंच धर्मसिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे तथा अध्यक्षता समाज सेवी बलजीत नम्बरदार ने की।धर्मसिंह सैनी तथा बलजीत नम्बरदार दोनों ने स्वयं भी रक्तदान किया तथा कहा कि रक्तदान करके ना केवल हम किसी के जीवन बचा सकते हैं, बल्कि खुद को भी स्वस्थ रखते हैं। युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए।
शिविर में रेडक्रॉस व पीजीआईएमएस रोहतक की टीम का विशेष सहयोग रहा इस दौरान बिजेंद्र, प्रभु व प्रदीप ने छटी बार, मुकेश, प्रवीण, सत्यवान, अशोक, हरदीप व जसवंत ने चौथी बार, रोहित, विशाल, सन्दीप, सचिन, जगबीर, राजीव, ने तीसरी बार तथा रवि, सुरेंद्र, गोविंद, अजय व जोगिंदर ने दूसरी बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर संस्थापक रवि काला,प्रधान रमेश टांक,जगत सिंह काला, देवेंद्र चहल राजकुमार मोर, अमित, सुरेश ,सुमित शंकर,आशु, अंकित, तरुण मनजीत कालू अमन मोहित सन्नी कार्तिक अरविंद मुकेश, अनिल, बलराज,संजीव, कृष्ण, गणेश, कवि, अजय, अक्षय आदि भी उपस्थित रहे।