रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को किया सम्मानित
महम
विधायक बलराज कुंडू ने कहा है व्यवस्था परिवर्तन के लिए युवाओं को एकजुट होना पड़ेगा। कुंडू गुरुवार को यूनिक लाइब्रेरी लाखनमाजरा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। प्रतिभाशाली छात्र.छात्राओं तथा रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।इस मौके पर कुंडू ने युवा वर्ग के करियर एवं भविष्य को लेकर उनकी चिंताओं पर विस्तार से अपनी बात रखी। साथ ही लगातार बढ़ती जा रही बेरोजगारी एवं उसके कारणों तथा सत्ता के चालए चरित्र एवं चेहरे को लेकर भी युवाओं के साथ करीब दो घण्टे तक सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को जागना होगा और सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए एकजुट होकर बड़े स्तर पर मुहिम छेड़नी होगी अन्यथा समय निकल जाने पर सिवाय पछतावे के कुछ नहीं बचेगा। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews