लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार दिया युवक को
शनिवार की देरशाम की घटना
महम
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के गांव खरैंटी में एक युवक की लाठियों व डंडों से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। जबकि उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना शनिवार देरशाम की है। लाखनमाजरा पुलिस से इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
मृतक सुशील के पिता बलबीर पुत्र मौजी राम के बयान पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। बलबीर ने बयान दर्ज कराया है कि उसके पुत्र सुशील तथा उसके दो दोस्तों सुमित उर्फ गोलू पुत्र ओमप्रकाश तथा सोनू पुत्र अजमेर की गांव में ही एक चाउमीन की दुकान पर गांव के ही अर्जुन पुत्र बहादुर व सदानन्द पुत्र बलवान के साथ बातचीत करते हुए कहासुनी हो गई थी।
सुशील, सुमित व सोनू कुछ देर के बाद बलवान के घर के सामने से गुजर रहे थे। वहां पर गली में अर्जुन व सदानंद के अतिरिक्त गांव के ही लाला पुत्र प्रेम तथा कई अन्य युवकों ने सुशील, सुमित व सोनू पर लाठी व डंडो पर हमला कर दिया। उन्हें बेरहमी से मारा गया।
लगी चोटों के कारण सुशील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि सुमित व सोनू गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है।(एफआईआर) 24c न्यूज/ दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews