मोखरा के पास हाईवे पर युवक की मौत
मोखरा की व्यामशाला में करता था अभ्यास मोखरा का सचिन
नेशनल हाईवे पर गांव मोखरा के पास एक दु:खद हादसा हुआ है। एक टैंकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोखरा के युवक सचिन पुत्र सतपाल की मौत हो गई। सचिन अपने जन्मदिन का केक लेने अपने दोस्त मोखरा के ही दीपक पुत्र राजेश के साथ मोखरा से रोहतक के लिए निकला था।
दीपक के बयान पर इस संबंध में बहुअकरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। दीपक ने बताया है कि वे मोखरा की एक व्यायामशाला में अभ्यास करते हैं। शनिवार को उसके दोस्त सचिन का जन्म दिन था। देर शाम लगभग आठ बजे वह सचिन के साथ उनके एक अन्य दोस्त की मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोहतक के लिए केक लिए लेने निकले थे। मोखरा से हाईवे पर चढ़े तो एक टैंकर नंबर एचआर-63 ई, 9249 ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
सचिन को गंभीर चोटे लगी। उसे राहगिरों की मदद से तुरंत इलाज के लिए रोहतक ले जाया गया। जहां सचिन को मृत घोषित कर दिया गया। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।