सफलता के लिये जुनून है ज़रुरी !

किसी गांव में एक पहुंचे हुए विद्वान रहते थे। एक नवयुवक उनके पास आया आैर बाेला, “गुरूजी मुझे सफलता का रहस्य बताइए, मैं चाहता हूँ कि मैं भी आपकी तरह विद्वान बनकर अपनी ग़रीबी दूर कर सकूँ।”
गुरूजी मुस्कुराएँ और उन्होंने उसे दूसरे दिन प्रातःकाल नदी किनारे मिलने के लिए बुलाया। युवक को भी नहाना था इसलिए वह भी अपने वस्त्र लेकर दूसरे दिन प्रातःकाल नदी किनारे पहुँच गया।

गुरूजी उस युवक को नदी के गहरे पानी में ले गये और जहाँ पानी गले के ऊपर निकल गया तो उन्होंने उसे डुबो दिया। थोड़ी देर युवक छटपटाया फिर उन्होंने उसे छोड़ दिया। युवक हांफता– हांफता नदी से बाहर भागा। जब उसे सुध आई तो बोला– “आप मुझे मारना क्यों चाहते है?”

गुरूजी बोले– “नहीं भाई, मैं तो तुम्हे सफलता का रहस्य बता रहा था। अच्छा बताओ? जब मैंने तुम्हारी गर्दन पानी में डुबो दी थी, उस समय तुम्हें सबसे ज़्यादा इच्छा किस चीज़ की हो रही थी?”

युवक बोला– “साँस लेने की।”

गुरूजी बोले– “बस यही सफलता का रहस्य है। जब तुम्हें सफलता के लिए ऐसी ही उत्कंठ इच्छा होगी, तब तुम्हें सफलता मिल जाएगी। इसके अलावा और कोई रहस्य नहीं है।”

दोस्तो! आप जीवन में किसी भी चीज़ को पाना चाहते हो, तो उसे आपका बेइंतहा चाहना ज़रुरी है। मतलब हर समय आपको उसे पाने के बारे में सोचना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो शायद आप उसे देर से पाओ या शायद ना भी पाओ।

आपका दिन शुभ हो!!!!!

ऐसे हर सुबह एक जीवनमंत्र पढने के लिए Download 24C News app:  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *