सारेगामापाधानी आदि अक्षरांकित ईंट किस स्थान से प्राप्त हुई थी?
1. निम्न में से कौन सा सांगी है?
(a) यशपाल शर्मा
(b) राजा नल
(c) गोपीचंद
(d) किशनलाल भट्ट
2. सारेगामापाधानी आदि अक्षरांकित ईंट किस स्थान से प्राप्त हुई थी?
(a) अग्रोहा
(b) मिथाथल
(c) तोशाम
(d) हांसी
3. ’इन्टरपरेटर आॅफ मलाडिज’ पुस्तक क ेलेखक कौन हैं?
(a) झम्पा लाहीरी
(b) अरूधति राय
(c) विक्रम सेठ
(d) खुशवंत सिंह
4. प्रसिद्ध संगीत युगल गान ’शिव-हरि’ किन वाद्य यंत्रों पर बनाया जा रहा है?
(a) तबला व गिटार
(b) प्यानों व ड्रम
(c) संतुर व बांसुरी
(d) हरदेव
5. विश्व प्रसिद्ध ’लास्ट सुपर’ पेंटिंग किसकी है?
(a) पोल गोविन
(b) राफेल
(c लियोनार्डो डा विन्सी
(d) इनमें से कोई नहीं
सौजन्य से
Answer Key: 1(d). 2(a). 3(a). 4(c).5(c)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
हर सुबह सामान्य ज्ञान के नए प्रश्न उत्तर सहित पाने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews