गोपाल गिरी दुर्ग किस शासक द्वारा निर्मित है?
1. गोपाल गिरी दुर्ग किस शासक द्वारा निर्मित है?
(a) सिकंदर लोदी
(b) बलबन
(c) अकबर
(d) इल्तुमिश
2. निम्न से कौन सा युग्म सुमेलित है ?
(a) लाट की मस्जिद–सिरसा
(b) ख्रिज का मकबरा–पानीपत
(c) इब्राहिम सूरी का मकबरा–नारनौल
(d) काबुली की मस्जिद–सोनीपत
3. रैड क्रास के संस्थापक कौन थें?
(a) हेनरी ड्यूनेन्ट
(b) वेडन पावेल
(c) गैरी वाल्डी
(d) इनमें से कोई नहीं
4. स्वर्ण मंदिर का निर्माण किस के काल में हुआ था?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु तेगबहादुर
(c) गुरु नानक देव
(d) गुरु गोबिंद सिंह
5. दण्डीबीयो किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) भूटान
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(b). 2(c). 3(a). 4(a).5(c)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी