हरियाणा के किस जिले में हरियाणा विधानसभा की सबसे कम सीटें हैं ?
GK-24c-21
24c न्यूज़ पर सामान्य ज्ञान से सबंधित प्रश्नों की एक श्रृंखला शुरू की गई है। यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों तथा अन्य विद्यार्थियों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए भी उपयोगी व रुचिकर होंगे।
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।
1. हरियाणा के शुष्क और अर्ध शुष्क भागों में किस प्रकार की मिट्टी मिलती है?
(A) नमकीन और क्षारीय
(B) लाल
(C) काली
(D) लेटेराइट
2. हरियाणा के किस जिले में हरियाणा विधानसभा की सबसे कम सीटें हैं?
(A) सिरसा
(B) पानीपत
(C) पंचकूला
(D) गुड़गांव
3. हरियाणा में नगर निगम का प्रमुख कौन होता है?
(A) सरपंच
(B) महापौर
(C) नगर पालिका निर्देशक
(D) नगर पालिका अध्यक्ष
4. राष्ट्रीय तानसेन सम्मान 2020 किसे दिया गया?
(A) पंडित सतीश व्यास
(B) उस्ताद अकबर अली
(C) जाकिर हुसैन
(D) शिवकुमार शर्मा
5. केवीआईसी ने किस राज्य में मोनपा हस्त निर्मित कागज निर्माण इकाई की शुरुआत की है?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) तमिल नाडु
(D) पश्चिम बंगाल
Answer Key:- 1- A, 2- C, 3- B, 4- A, 5- B
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी