महिला क्रिकेट में प्रथम 100 विकेट लेने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है?
1. 1825 में वेदांत कालेज की स्थापना किसने की थी?
(a). राजा राम मोहन राय
(b). विलियम जोन्स
(c). दादा भाई नौराजी
(d). ज्योतिबा फूले
2. इंडियन लीग की स्थापना किसने की?
(a). शिशिर घोष
(b. राजा मोहन राय
(c). रमा बाई
(d). दादा भाई नौराजी
3. महिला क्रिकेट में प्रथम 100 विकेट लेने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है?
(a). दीपा शर्मा
(b). पूनम यादव
(c). डायना इडुल जी
(d). इनमें से कोई नही
4.हरियाणा में माता भीमेश्वरी देवी का मंदिर कहाँ है?
(a). देवसर, भिवानी
(b). चाहड़ पहाड़ी, भिवानी
(c). बेरी, झज्जर
(d). काजला, हिसार
5. कौन लोक नृत्य हरियाणा का नही है?
(a). धमाल नृत्य
(b). घौडी नृत्य
(c). गोगा नृत्य
(d). कालबेलिया नृत्य
Answer key- 1. (a), 2. (a), 3. (c), 4. (c), 5.(d)
Source-गूगल, समाचार पत्र तथा GK Books आदि
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
प्रतिदिन हर सुबह सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न जानने के लिए डाऊनलोड करें 24c न्यूज ऐप
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।
Great post