’कबीर चरित्रम्’ के लेखक कौन हैं?
1. ’कबीर चरित्रम्’ के लेखक कौन हैं?
(a) पंडित माध्वाचार्य शास्त्री
(b) शिवनारायण शास्त्री
(c) सत्यमेव वशिष्ठ
(d) पंडित विद्याधर शास़्त्री
2. सूफ़ी संत हजरत खैरु शाह द्वारा रचित ’बारहमासा’ की खोज किसने की थी?
(a) सत्यदेव वशिष्ठ
(b) राजा राम शास्त्री
(c) पंडित छाजु राम शास्त्री
(d) प्रोत्र बाबू राम
3. निम्न में से कौन सी टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है?
(a) चेन्नई सुपर किंग्स
(b) सनराइजर्स हैदराबाद
(c) राजस्थान रायल्स
(d) किग्ंस इलेवन पंजाब
4. ’टम्बल टनर्स’ शब्द किस खेल से जुड़ा है ?
(a) लंबी कूद
(b) दौड़
(c) तैराकी
(d) साइकिलिंग
5. भारत मौसम विज्ञान के आंकंड़ों के अनुसार 1901 से 2020 के बीच भारत के औसत तापमान कितनी बढ़ोतरी हुई है?
(a) 1.03 डिग्री
(b) 0.71 डिग्री
(c) 0.89 डिग्री
(d) 1.09 डिग्री
Answer key
1.(a), 2. (b), 3. (d),4.(c), 5.(a)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।