खेल मन्त्रालय ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए कितने स्वदेशी खेलों को शामिल करने की मंजूरी दिसबंर 2020 में दी थी?
1. ’फीफा बेस्ट अवार्ड्स’ में प्लेयर आफ द ईयर 2020 (पुरुष) खिताब विजेता खिलाड़ी राबर्ट लेवनदोस्की किस देश के स्ट्राइकर खिलाड़ी है?
(a) यूक्रेन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) पोलैंड
2. उस चक्रवाती तूफान का नाम बताइए जिसने नवबंर 2020में तमिलनाडू और पुदुचेरी में समुंद्र तट से टकराकर भारी तबाही मचाई?
(a) निवार
(b) सागर
(c) लम्बर
(d) तेवर
3. किस आंतरिक्ष संगठन ने एक ही मिशन में 143 उपग्रहों केा लान्च करके एक नया रिकार्ड बनाया?
(a) चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन
(b) स्पेस एक्स
(c) नासा
(d) इसरो
4. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने किस शीर्ष सम्मान से ंदिसंबर 2020 में सम्मानित किया गया है?
(a) प्रसिडेन्शिल मेडल आफ फ्रीडम
(b) एक्जीक्यूटिव आॅर्डर आफ यूएसए
(c) चीफ कमांडर आफ द लीजन आफ मेरिट
(d) इनमें से कोई नहीं
5. खेल मन्त्रालय ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए कितने स्वदेशी खेलों को शामिल करने की मंजूरी दिसबंर 2020 में दी थी?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 3
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(d). 2(a). 3(b). 4(c).5(a)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।