भारत की सबसे लंबी सुरंग (रेलवे) पीर पंजाल (जम्मू कश्मीर) की लम्बाई कितनी है ?
1. तरावड़ी का प्रथम युद्ध कब हुआ था?
(a) 1191 ई. में
(b) 1192 ई. में
(c) 1193 ई. में
(d) 1194 ई. में
2. निम्न में किसने प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटिश सेना में भर्ती होने से इंकार कर दिया था?
(a) बिहारी लाल
(b) लाला दुनीचंद
(c) स्वामी श्रद्धानंद
(d) नेकी राम शर्मा
3. भारत की सबसे लंबी सुरंग (रेलवे) पीर पंजाल (जम्मू कश्मीर) की लम्बाई कितनी है ?
(a) 10.02 कि.मी.
(b) 11.215 कि.मी.
(c) 13.02 कि.मी.
(d) 14.112 कि.मी.
4. भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) ब्रह्मपुत्र
(c) यमुना
5. टोक्यो ओलम्पिक में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक के लिए किस देश की खिलाड़ी को हराया?
(a) इग्लैंड
(b) रूस
(c) चीन
(c) अमेरिका
Answer Key: 1(a). 2(d). 3(b). 4(a).5(c)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews