भारतीय खगोल संस्थान कहां स्थित है?
1. गोगापीर की पूजा के अवसर पर कौन सा नृत्य किया जाता है?
(a) धमाल
(b) मंजीरा
(c) छड़ी
(d) झूमर
2. निम्न में से कौन सा एक लोकवाद्य नहीं है?
(a) रतवाई
(b) डफ
(c) बैंजू
(d) ताशा
3. भारत के सांस्कृतिक संस्थान ललित कला अकादमी की स्थापना कब हुई?
(a) 1976
(b) 1954
(c) 1952
(d) 1965
4. भारतीय खगोल संस्थान कहां स्थित है?
(a) पूणे
(b) देहरादून
(c) चंडीगढ़
(d) बंगलूरु
5. टर्बिनेटर किस भारतीय किक्रेट खिलाड़ी को कहा जाता है?
(a) अनिल कुम्बले
(b) आर. अश्विन
(c) हरभजन सिंह
(d) कुलदीप यादव
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(c). 2(a). 3(b). 4(d).5(c)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी